UP Heavy Rainfall: भारी बारिश के चलते नोएडा-लखनऊ, कानपुर सहित इन जिलों में आज सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

नोएडा-लखनऊ, कानपुर, आगरा और गाजियाबाद समेत दूसरे अन्य जिलों में भारी बारिश के चलते आज यानि सोमवार को इन प्रमुख जिलों में सभी स्कूल बंद रहेंगे. मौसम विभाग ने इस प्रमुख जिलों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है.

यूपी में भारी बारिश (Photo Credits Twitter)

Uttar Pradesh Rains: नोएडा-लखनऊ, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद समेत दूसरे अन्य जिलों में भारी बारिश हो रही है. इन प्रमुख जिलों के लिए मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश को देखते हुए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के चेतावनी के बाद आज यानी सोमवार को इन जिलों में सभी स्कूल बंद कर रहेंगे. कुछ जिलों में जहां 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. वहीं कुछ जिलों में 12वीं तक के स्कूल को बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं.

लखनऊ में हो रहे भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने रविवार रात आदेश जारी कर अवकाश की घोषणा की. डीएम ने अपने आदेश में कहा कि जिले में भारी बारिश को देखते हुए सोमवार को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं बिजनौर में भारी बारिश के चलते जिले के डीएम उमेश मिश्रा (DM Umesh Mishra) ने आदेश जारी किया, अपने आदेश में डीएम ने कहा 10 अक्टूबर सोमवार को जिले के पहली से लेकर आठवीं तक सभी स्कूल बंद भारी बारिश के चलते रहेंगे. यह भी पढ़े: Lucknow School Closed: लखनऊ में भारी बारिश के चलते सोमवार को 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

बिजनौर जिला अधिकारी के दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक निर्देश जारी किया है, जिसमें साफ तौर पर यह कहा गया है कि 10 तारीख को मौसम काफी खराब रहेगा और काफी तेज बारिश रहने की आशंका को देखते हुए बिजनौर के तमाम स्कूलों को कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक पूरी तरीके से बंद किया जाता है.

मौसम विभाग के 10 अक्टूबर को भारी बारिश के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद बिजनौर में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव के द्वारा यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में 10 अक्टूबर को कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे,

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

US H-1B Visa Fee Hike: अमेरिका ने बढ़ाई H-1B वीजा प्रीमियम प्रोसेसिंग फीस; जानें नए रेट्स और कब से लागू होंगे नियम

\