UP Shocker: पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार, सवारी बनकर बैठते थे, नशीला पदार्थ खिलाकर वाहन लेकर हो जाते थे फरार
गिरफ्तार (Photo Credits File)

UP Shocker ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. यह चोर जहरखुरानी गिरोह के सदस्य हैं. जो वाहन चालकों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. चोरों से चोरी के तीन ई रिक्शा भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश वाहनों में सवारी बनकर बैठते थे और उसके बाद वाहन चालकों को नशीला पदार्थ खिला कर वाहन लेकर फरार हो जाते थे.

दादरी पुलिस ने शुक्रवार को सलीम, गुलफाम, शमशाद, सलमान और समीर को गिरफ्तार किया है. यह सभी चोर दिल्ली के रहने वाले हैं यह लोग दादी और आसपास में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. यह भी पढ़े: मथुरा: लूटपाट करने और मां-बेटी को चलती ट्रेन से फेंकने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य आए दिन वाहनों में सवारी बन कर बैठ जाते थे और फिर उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर वाहन लूट कर फरार हो जाते थे इस गिरोह के पांच सदस्यों को फिलहाल गिरफ्तार किया गया है और इनकी आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही साथ इनके गैंग में और कौन-कौन लोग हैं इस पर भी जांच पड़ताल की जा रही है.