UP Shocker: पिता का दूसरी महिला से प्रेम संबंध होने पर मां की करते थे पिटाई, बेटी ने सिलबट्टा से हमला कर ली जान
यूपी के गाजियाबाद में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक 16 वर्षीय की बेटी ने अपने पिता की हत्या कर दी है. हत्या के पीछे की वजह यह है कि उसके पिता का किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम संबंध होने पर वह अक्सर उसकी मां शालू को पीटते थे
UP Shocker: यूपी के गाजियाबाद में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक 16 वर्षीय की बेटी (Daughter) ने अपने पिता की हत्या कर दी है. हत्या के पीछे की वजह यह है कि उसके पिता का किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम संबंध होने पर वह अक्सर उसकी मां शालू को पीटते थे. घर में हर दिन मां की पिटाई को देखकर उसने शनिवार की रात जब उसके पिता अमित वर्मा (Amit Verma) मां की पिटाई करने लगे तो उसने पिता पर सिलबट्टा से हमला कर कर घायल कर दिया. जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उनकी जान चली गई.
पिता की हत्या के बाद पुलिस ने बेटी और मां को गिरफ्तार किया है. पुलिस के पूछताछ में बेटी ने बताया कि पिछले 8 महीने से हर रोज उसके पिता घर आने पर उसकी मां को पिटते थे. जिसे देखकर वह आजिज आई थी. इसलिए उसने पिछले कई दिन से पिता की हत्या का साजिश रच रही थी. जिस साजिश के तहत वह शनिवार की रात मां की पिटाई जब उसके पिता करने लगे तो उसने जोर से उनके सिर पर सिलबट्टा से हमला कर दिया और उनकी जान चली गई. यह भी पढ़े: UP Shocker: अवैध संबंध के बीच में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने हटाया रास्ते से, प्रेमी से ऐसे कराई हत्या; दोनों गिरफ्तार
हत्या के बाद बेटी ने मां की मदद से शव को कार में रखा और रात के अंधेरे में इसे गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर के सुनसान इलाके में छोड़ पैदल घर आ गई. लेकिन उन्होंने कार को वहीं पर छोड़ दिया. सुबह जब राह चलते लोगों ने देखा कि कार में एक शव पड़ा हुआ है. इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के नंबर से वारदात के दूसरे दिन सुबह मां-बेटी तक पहुंची. मामले में पुलिस ने मां और बेटी से पूछताछ की. पहले दोनों पुलिस के सामने अपने को बचने के लिए नाटक किया. लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद राज का खुलासा हुआ कि महिला की बेटी ने हत्या की और शव दोनों ने मिलकर सुनसान इलाके में छोड़ आये.
वहीं पुलिस के पूछताछ में शालू ने बताया कि पति के सहारनपुर की महिला से प्रेम संबंध हो गए थे. इसके बाद उनका व्यवहार उनके प्रति बदल गया. वह रोज शराब पीकर आते थे और उन्हें पीटते थे. शालू ने बताया कि वह कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन उसकी बात समझने के बदले उसकी पिटाई करने लगते थे.