UP Bypolls Exit Poll Results 2024: यूपी की 9 सीटों पर कौन मार रहा बाजी? एग्जिट पोल में किसे मिल रही कितनी सीटें; देखें आंकड़े

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा पर हुए मतदान के बाद अब एक्जिट पोल आ गए हैं. इन 9 सीटों को लेकर एग्जिट पोल में सामने आया है कि उपचुनाव में बीजेपी को बढ़त मिल रही हैं.

CM Yogi, Akhilesh Yadav | PTI

 UP Bypolls Exit Poll Results 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. कुल 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुए. उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा पर हुए मतदान के बाद अब एक्जिट पोल आ गए हैं. इन 9 सीटों को लेकर एग्जिट पोल में सामने आया है कि उपचुनाव में बीजेपी को बढ़त मिल रही हैं.

Maharashtra Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र में फिर महायुती सरकार, पोल ऑफ पोल्स में MVA को झटका.

जिन नौ सीट पर उपचुनाव हो रहे है उनमें से आठ सीट मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उनके विधानसभा से इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ में मौजूदा समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द किये जाने के चलते उपचुनाव हो रहा है.

देखें 9 सीटों पर एग्जिट पोल का अनुमान

किसे सीट से किसे मिल रही जीत

एग्जिट पोल के अनुसार, यूपी में बीजेपी अपनी पकड़ बनाए रखने में सफल होती दिख रही है, जबकि सपा कुछ क्षेत्रों में मजबूती दिखा रही है. हालांकि, असली तस्वीर मतगणना के बाद ही साफ होगी.

90 उम्मीदवार मैदान में

उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं. वहीं, सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीट पर कब्जा जमाया था.

मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास थी, जो अब बीजेपी की सहयोगी है. कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है और ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अपनी सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपने दम पर सभी नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है.

Share Now

\