UP: 18 लाख रुपये को लेकर हुए झगड़े में बिल्डर ने ठेकेदार को लगाई आग, मौत
(Photo Credit : Twitter)

कानपुर, 21 जुलाई : उत्तर प्रदेश के कानपुर में पैसों को लेकर हुए झगड़े के दौरान एक बिल्डर ने 49 वर्षीय ठेकेदार को आग लगा दी. घटना बुधवार रात चकेरी इलाके में हुई. डीसीपी (पूर्व) प्रमोद कुमार ने मृतक की पहचान राजेंद्र पाल के रूप में की और कहा कि स्थानीय निवासियों ने उसे सड़क पर पड़ा हुआ पाया, उसके बाद उसे यूएचएम अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों की मानें तो शरीर 80 प्रतिशत जल चुका था.

राजेंद्र पाल के बेटे अरविंद ने बिल्डर शैलेंद्र श्रीवास्तव और उसके अकाउंटेंट ए.के. तिवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. डीसीपी ने बताया कि दोनों को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भी पढ़ें :बिहार में 19 होमगार्ड ने आबकारी अधिकारी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

अरविंद की शिकायत के मुताबिक, उनके पिता ने श्रीवास्तव के दो अपार्टमेंट में काम किया था, जिसके चलते उन पर 18 लाख रुपये का बकाया था, जो वह देने में आनाकानी कर रहा था. अरविंद ने कहा कि बिल्डर पिछले एक साल से उनके पिता से बच रहा था और बकाया नहीं चुका रहा था.