UP Budget 2019: इन वजहों से योगी सरकार का बजट है नंबर वन, सबके लिए खोला पिटारा

योगी सरकार ने 'सबका साथ, सबका विकास' के सपने को साकार करने के लिए आज उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट पेश किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बजट में राज्य के किसानों, नौजवानों और महिलाओं समेत लगभग सभी तबके का ख्याल रखा है.

UP बजट 2019 (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: योगी सरकार ने 'सबका साथ, सबका विकास' के सपने को साकार करने के लिए आज उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट पेश किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बजट में राज्य के किसानों, नौजवानों और महिलाओं समेत लगभग सभी तबके का ख्याल रखा है. सूबे की अधिक से अधिक लोकसभा सीटो को जितने के लिए योगी सरकार ने कई बड़ी सौगाते दी है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी वित्त वर्ष के लिए 4,79,701.10 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. राज्य के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट पेश करते हुये कहा कि नया बजट पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 12 प्रतिशत ज्यादा है. इसमें 21,212.95 करोड़ रुपये की नई योजनाओं का ऐलान किया गया है.

किसानों को क्या दिया-

इन्फ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी गति-

महिलाओं और बेटियों पर खास ध्यान-

गौरतलब हो कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने बजट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित योजनाओं के लिए विशेष प्रावधान किये हैं. बजट में अटल नवीकरण एवं शहरी रूपांतरण मिशन (अमृत) के लिए 2,200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वहीं राजधानी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

Share Now

\