Uttar Pradesh: पुलिस पर युवक ने लगाया आरोप, कहा- मास्क न पहनने पर हाथ-पैर पर ठोकी कील, SSP ने बताया बेबुनियाद

3 पुलिसकर्मियों पर युवक के साथ मारपीट करने के साथ उसके शरीर में कील ठोकने का आरोप है. एसएसपी ने सभी आरोपों को गलत बताया हैं.

यूपी पुलिस (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) के बारादरी एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 3 पुलिसकर्मियों पर युवक के साथ मारपीट करने के साथ उसके शरीर में कील ठोकने का आरोप है. युवक का नाम रंजीत बताया गया है. युवक की मां का आरोप है कि उसका बेटा रंजीत 24 मई की रात को सड़क में खड़ा था. इसी दौरान बारादरी थाने के तीन पुलिस कर्मी वहां पहुंचें और उन्होंने युवक को मास्क नहीं लगाने के आरोप में पकड़ लिया. Uttar Pradesh: जेल के अंदर दो ग्राम प्रधानों ने ली पद की शपथ.

शिकायत के मुताबिक पुलिसकर्मियों और युवक के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई. इसके बाद युवक की मां पर शीला पुलिस चौकी पहुंची, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. दो दिन तक वह बेटे को ढूंढती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा. बीते बुधवार को शीला को रंजीत सड़क किनारे घायल हालत में मिला. उसके दोनों हाथ और पैरों में कीलें ठुकी हुईं थीं.

रंजीत का आरोप है कि मास्क ना लगाने पर पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसके हाथ और पैर में कील ठोंक दी. वहीं, एसएसपी ने रंजीत के सभी आरोपों को गलत बताया हैं. उनका कहना है कि शख्स साजिश के तहत पुलिस पर ऐसे आरोप लगा रहा है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिये युवक ने कीलें ठोकने का षड्यंत्र रचा है. पुलिस पर लगाये आरोप गलत हैं.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि वह मंदिर में मूर्ति तोड़ने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. अब मास्क न लगाने और नशे की हालत में पुलिस से बदतमीजी करने के मामले में उसपर केस हुआ. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए उसने पुलिस के खिलाफ षडयंत्र रचा है, ताकि वह गिरफ्तारी से बच सके. एसएसपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच करा ली गई है, जिसमें पुलिस द्वारा दुर्व्यवाहार की पुष्टि नहीं हुई है.

Share Now

\