बहराइच: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच जिले (Bahraich District) में 20 लोगों से भरी एक नाव (Boat) पलट गई है. रविवार को सरयू नदी (Sarayu River) में लोगों से भरी नाव पलटने के कारण हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत (1 Body Recovered) हो गई है, जबकि 15 लोग लापता (15 People Missing) बताए जा रहे हैं. नाव पलटने के बाद उसमें सवार लोगों में चार लोग तैरकर सुरक्षित किनारे पर पहुंच गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल हादसे में लापता लोगों की तलाश करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है. नाव में सवार सभी 20 लोग किसान बताए जा रहे हैं.
सरयू नदी में पलटी 20 लोगों से भरी नाव-
Bahraich: Boat carrying 20 people overturns in Saryu river. 1 body recovered, rescue operation underway.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2019
इस हादसे को लेकर जिलाधिकारी का कहना है कि भारत-नेपाल सीमा के पास लौकहीब गांव के 20 किसान धान की रोपाई के लिए नाव से सरयू नदी के उस पार जा रहे थे, लेकिन बीच में लोगों से भरी यह नाव पलट गई. इस हादसे में एक किसान की मौत हो गई है और उसके शव को बरामद कर लिया गया है. हालांकि 4 किसान तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे हैं, जबकि बाकी 15 लापता किसानों की तलाश की जा रही है. यह भी पढ़ें: बारिश का कहर: उत्तर प्रदेश में 15 लोगों की मौत, 133 इमारतें गिरी, मिजोरम में बाढ़ के चलते 300 घरों को कराया गया खाली
गौरतलब है नेपाल की नदियों से पानी छोड़े जाने और उत्तर-पूर्वी भारत में हुई बारिश से सरयू नदी इन दिनों उफान पर है. हालांकि घटना की जानकारी पाते ही, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल मौके पर मौजूद राहत-बचाव दल लापता किसानों के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.