UP Assembly Elections: कैराना प्रत्याशी बदलने पर मौर्य ने सपा पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पश्चिम यूपी की कैराना विधानसभा सीट से नाहिद हसन के बदले उनकी बहन इकरा हसन को उम्मीदवार बनाने पर समाजवादी पार्टी (सपा) की आलोचना की है.
लखनऊ, 18 जनवरी : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पश्चिम यूपी की कैराना विधानसभा सीट से नाहिद हसन के बदले उनकी बहन इकरा हसन को उम्मीदवार बनाने पर समाजवादी पार्टी (सपा) की आलोचना की है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि "मैंने सुना है कि गंभीर आलोचना के तहत, सपा ने अब कैराना से अपने दागी उम्मीदवार को उसकी बहन के साथ बदल दिया है. यह अस्वीकार्य है क्योंकि भाजपा का मानना है कि एक दागी व्यक्ति या उनके परिवार के किसी सदस्य को मैदान में उतारना भी उतना ही गलत है."
एसपी द्वारा उम्मीदवारी घोषित किए जाने के तुरंत बाद शनिवार को नाहिद हसन को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा नेताओं ने 'दागी' उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के लिए सपा पर निशाना साधा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस मुद्दे पर एसपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां भाजपा ईमानदार नेताओं और पेशेवरों को खींच रही है, वहीं सपा उन सांसदों को मैदान में उतार रही है, जो या तो जेल में हैं या अभी जमानत पर हैं. अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से कहा कि नाहिद के परिवार के एक सदस्य को टिकट दिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने कैराना से नाहिद की बहन इकरा हसन को सपा प्रत्याशी बनाया. यह भी पढ़ें : Delhi-Mumbai Winter Comparison: लडकी ने समझाया दिल्ली और मुंबई की सर्दी का अंतर, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी
मौर्य ने सत्ता में आने पर किसानों के कल्याण के लिए काम करने के लिए हाथ में अनाज लेकर शपथ लेने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि जहां तक अखिलेश यादव के किसानों के लिए काम करने की प्रतिज्ञा की बात है, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि यह सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट है. जब सत्ता में थी तो सपा ने किसानों के लिए क्या किया? उन्हें तब एमएसपी प्रदान करना चाहिए था. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है, ये वही सपा है.