UP Assembly Elections 2022: अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- भाजपा जनता की नहीं, सरकारी रैली कर रही है

अखिलेश ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की रैलियों में भीड़ अपने आप आ रही है

अखिलेश यादव (Photo: Twitter)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में भाजपा (BJP) जनता की रैली नहीं कर पा रही है. सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर भीड़ इकट्ठा की जा रही है. अखिलेश यादव शनिवार को सपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा भाजपा यूपी में जनता की नहीं बल्कि सरकारी रैलियां कर रही है. जिलाधिकारी को भीड़ लाने के लिए पैसे मांगने पड़ रहे हैं. सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर भीड़ इकट्ठा की जा रही है. लोग परेशान हैं वो प्रदेश में योगी नहीं योग्य सरकार चाहते हैं. UP Assembly Elections 2022: पीएम नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- उनका काम फीता काटना, हमारा काम परियोजना को पूरा कराना

अखिलेश ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की रैलियों में भीड़ अपने आप आ रही है. जबकि भाजपा की रैलियों में भीड़ को सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके जुटाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, कहां हैं वो किसान जिनकी आय दोगुनी हुई? वो परियोजना से ज्यादा खर्च विज्ञापन पर करते हैं. वो कहते हैं कि युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं, जबकि युवा बेरोजगार हैं. उनके वादे झूठे हैं. कहां हैं वो युवा जिनको नौकरियां मिल गई हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के हाथ शनिवार को सरयू परियोजना का लोकार्पण करने के सवाल पर उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी ने अपने शासनकाल में इस परियोजना को पूरा करने के लिए काफी काम किया. भाजपा तो सिर्फ फीता काटना जानती है. किसान की आय दोगुनी नहीं हुई और वह आज खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लग रहे हैं. अभी उन्होंने गरीबों को मार्च तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की है, लेकिन अगर समाजवादी सरकार आई तो हम गरीबों को समाजवादी फूड पैकेट देने की योजना लागू करेंगे. प्रदेश वासियों ने मन बना लिया है उन्हें अब योगी सरकार नहीं योग्य सरकार चाहिए."

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिल्ली में बड़े-बड़े बैनर, विज्ञापन, होडिर्ंग लगाए हैं. इनमें दर्शाया गया है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार और नौकरी दी गई. उत्तर प्रदेश के कितने नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिले, यह सबसे बड़ा सवाल है. भाजपा सरकार कम से कम यह तो बताए कि जो शिलान्यास किए गए थे, उनमें से साढ़े चार वर्ष में कितने पूरे हो पाए हैं. उन्होंने कहा कि सपा ने युवाओं को लैपटॉप दिए और भाजपा ने उन पर लाठीचार्ज किया. सपा ने गरीबों को लोहिया आवास दिया और भाजपा ने तो लखीमपुर खीरी में किसानों को खदेड़कर मार डाला. समाजवादी पार्टी विकास में विश्वास रखती है जबकि नाम बदलने में विश्वास रखती है.

Share Now

\