UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, अब लखनऊ में डेरा डालेंगी प्रियंका गांधी

यूपी कांग्रेस में साल में तीसरी बार इस बात की जोरदार चर्चा है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अब लखनऊ में कैंप करेंगी और ग्राउंड जीरो से पार्टी के लिए काम करेंगी. चर्चा का कारण यह है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय शीला कौल के स्वामित्व वाले बंगले, जिसे पिछले साल लखनऊ में प्रियंका का घर कहा जाता था, उसमें अब एक नया बदलाव हो रहा है.

प्रियंका-गांधी-वाड्रा ( photo credit : twitter )

लखनऊ, 27 जून : यूपी कांग्रेस में साल में तीसरी बार इस बात की जोरदार चर्चा है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) अब लखनऊ में कैंप करेंगी और ग्राउंड जीरो से पार्टी के लिए काम करेंगी. चर्चा का कारण यह है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय शीला कौल के स्वामित्व वाले बंगले, जिसे पिछले साल लखनऊ में प्रियंका का घर कहा जाता था, उसमें अब एक नया बदलाव हो रहा है. इमारत में बाहर के दृश्य को और बाधित करने के लिए चारदीवारी के साथ एक बांस की बाड़ लगाई जा रही है और मामूली मरम्मत की जा रही है.

कहा जाता है कि कौल ने अपना बंगला प्रियंका को दिया था. शीला कौल दिवंगत इंदिरा गांधी की मामी थीं और उनके पति, दिवंगत प्रोफेसर कैलाश नाथ कौल, गोखले मार्ग पर इस बंगले में रहते थे. पिछले साल, जब प्रियंका ने जुलाई में दिल्ली में अपना सरकारी आवास खाली किया, तो ऐसी खबरें थीं कि वह लखनऊ शिफ्ट हो जाएंगी. यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: इंदौर में लोगों ने अध्यापक के साथ की मारपीट, छात्रा को दिया था प्रेम पत्र

फिर इसी साल फरवरी में कांग्रेस ने दावा किया कि प्रियंका चुनाव की तैयारियों की निगरानी के लिए लखनऊ शिफ्ट होंगी. हालांकि, कोरोना के प्रकोप के कारण, यात्रा स्थगित कर दी गई थी. प्रियंका दिसंबर 2019 से लखनऊ नहीं गई हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रियंका की बेटी आगे की पढ़ाई के लिए इस साल विदेश जा रही हैं और इसके बाद कांग्रेस महासचिव कुछ हफ्तों के लिए लखनऊ में डेरा डालेगी.

Share Now

\