UP Bus Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण हादसा, डबल डेकर बस पलटने से 40 यात्री घायल, 8 की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कर्नलगंज इलाके में सोमवार को एक डबल डेकर बस पलट गई. इस हादसे में करीब 40 यात्री घायल हुए हैं. जिसके बाद घायलों उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
Uttar Pradesh Bus Accident: उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कर्नलगंज इलाके में सोमवार को एक डबल डेकर बस पलट (Double Decker Bus) गई. इस हादसे में करीब 40 यात्री घायल हुए हैं. जिसके बाद घायलों उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) लेकर जाया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा भंभुआ रेलवे क्रॉसिंग के पास उस समय हुआ जब दिल्ली से गोंडा जा रही एक बस खड़े ट्रैक्टर से टकराकर पलट गई. हादसे में बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़े: Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के रायगढ़ में भीषण हादसा, छात्रों को लेकर जा रही बस पलटी, कई जख्मी, कुछ की हालत गंभीर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आठ यात्रियों की हालत गंभीर है. जिनका इलाज जारी है. हादसे के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.