Agniveer Scheme: कारगिल दिवस पर यूपी और एमपी सरकार का बड़ा ऐलान, कहा- पुलिस और सशस्त्र बलों में अग्निवीरों को देंगे आरक्षण- VIDEO

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार अग्निवीरों के लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा मुहैया कराएगी. उन्‍हें यूपी पुलिस और पीएसी में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.

Photo- ANI

Agniveer Scheme: आज कारगिल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार अग्निवीरों के लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा मुहैया कराएगी. उन्‍हें यूपी पुलिस और पीएसी में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. अग्निवीर बहुत अच्छी योजना है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल इस पर राजनीति करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि पीएम मोदी के मंशानुसार, अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Agniveer Recruitment: BSF, CRPF व CISF में 10 फीसदी आरक्षण, SSB-RPF में फिटनेस टेस्ट से छूट; अग्निवीरों के लिए गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला (Watch Video)

'यूपी पुलिस में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण का लाभ'

'एमपी पुलिस में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण का लाभ'

इससे पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अग्निवीर को लेकर एक बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि राज्य के अग्निवीरों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी. इसके साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो सरकार कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर अग्निवीरों के लिए आरक्षण भी तय करेगी.

Share Now

\