उत्तर प्रदेश के रामपुर में ससुराल वाले बने हैवान, दहेज न मिलने पर मां और तीन महीने की बेटी को जिंदा जलाकर मारा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

दहेज पूरे देश में एक गम्भीर समस्या है. केंद्र या राज्य सरकार दहेज ( Dowry ) पर लगाम लगाने के लिए कितने भी कड़े रूख अख्तियार कर ले, लेकिन आए दिन दहेज को लेकर आपराधिक घटनाओं का मामला सामने आते ही रहते है. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है. इस खबर से पता चलता है कि दहेज की लालच में कैसे इंसान जानवर बन जाता है. चंद रुपयों की लालच में कैसे इंसान किसी को जिंदा जला देता है. यूपी के टांडा थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुरा मोहल्ला (Hajipura mohalla) में दहेज की खातिर महिला को उसकी तीन माह की बच्ची के साथ जलाकर मार डाला. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

मृतक महिला के भाई जाहिद अली ने आरोप लगाया कि बहन के ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे. वे दहेज में दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे. जब 14 अगस्त 2015 को शबनम की शादी मोहम्मद कासिम से हुई थी तो उस उस दौरान मैंने अपनी हैसियत के मुताबिक दिया था. लेकिन उसके बाद भी ससुरालवाले दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे. इस दौरान कई बार शबनम को पीटा गया. पंचायत भी बुलाई गई लेकिन अब उसे मार डाला. बता दें कि शबनम ने तीन महीने पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था.

यह भी पढ़ें:- बरेलीः दहेज विवाद में आपस में भिड़ गए दो परिवार, दामाद ने चबाई सास की नाक तो समधी ने काट डाला कान, फिर जो हुआ?

वहीं इस घटना के बाद पुलिस मामला 7 लोगों के खिलाफ दर्ज कर लिया है. एसपी अजय शर्मा ने काहा कि मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा जल्दी ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.