Spoons Removed From Man Stomach: मुज़फ्फरनगर में मरीज के पेट से ऑपरेशन कर निकाले गए 63 चम्मच, डॉक्टर भी हैरान

मुजफ्फरनगर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है. यहां एक व्यक्ति के पेट में दर्द होने पर वह इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचा. लेकिन उसके पेट की जब जब जांच की गई तो कुछ चम्मच नजर आ रहे थे. डॉक्टरों की टीम ने जब मरीज के पेट का ऑपरेशन किया तो वे हैरान रह गए

मरीज के पेट से निकाले गए चम्मच (Photo Credtis Youtube)

Spoons Removed From Man Stomach: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है. यहां एक व्यक्ति के पेट में दर्द होने पर वह इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचा. लेकिन उसके पेट की जब जब जांच की गई तो कुछ चम्मच नजर आ रहे थे. डॉक्टरों की टीम ने जब मरीज के पेट का ऑपरेशन किया तो वे हैरान रह गए. क्योंकि व्यक्ति के पेट से एक दो नहीं बल्कि 63 स्टील की चम्मच निकलीं हैं. ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है, उसे आइसीयू में रखा गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

मरीज का नाम 35 वर्षीय विजय चौहान (Vijay Chauhan) है. वह मुज़फ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा का रहने वाला है. विजय नसे का आदी है, जिसके चलते उसके परिजनों ने उसे शामली स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. उससे जब इस बारे में डॉक्टरों ने पूछताछ की तो उसने शामली के नशा मुक्ति केंद्र में उसे जबरन चम्मच खिलाने की बात बताई है. वहीं युवक के पेट से इतनी बड़ी संख्या में स्टील की चम्मच निकलने पर मुजफ्फरनगर के लोग भी हैरान है. यह भी पढ़े: Man Swallows Tooth Brush: दांत साफ करने के दौरान शख्स निगल गया ब्रश, निकालने के लिए करना पड़ा ऑपरेशन

बताया जा रहा है कि नशा मुक्ति केंद्र में विजय लगभग एक महीना रहा, जहां उसकी तबीयत बिगड़ी तो वह वहां से अपने घर वापस चला आया. घर आने के बाद परिजनों ने उसके इलाज के लिए मुजफ्फरनगर के एक निजी हास्पिटल में लेकर गये. इलाज के दौरान उसके उसके पेट की जांच की गई तो मालूम पड़ा की उसके पेट में स्टील की ढेर सारी चम्मचे हैं. इसलिए उसके पेट में दर्द हो रहा है. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने  ऑपरेशन कर सभी चम्मच निकाले.

Share Now

संबंधित खबरें

Manali Snowfall Video: मनाली में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़, बर्फबारी के कारण ट्रैफिक जाम में फंसे सैकड़ों वाहन; यातायात सुधारने में जुटा प्रशासन

‘Operation Pehchaan’ App: मुजफ्फरनगर पुलिस अपराधियों को लेकर हुई और सख्त, अपराध पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन 'पहचान ऐप' लॉन्च, ज़ानें कैसे करेगा काम; VIDEO

VIDEO: "योगी जी मुझे माफ कर दो, यूपी पुलिस से बचा लो", आरोपी ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण में था शामिल

VIDEO: ''तुम्हारी बेटी इंस्टाग्राम चलाती है, गुंडे तो छेड़ेंगे ही'', छेड़छाड़ की शिकायत करने आई मां को पुलिस ने धमकाया, यूपी कांग्रेस ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

\