Lakhimpur Kheri: दलित बहनों की हत्या के मामले में 6 गिरफ्तार, छोटू ने दोस्ती कराई, आरोपियों ने कबूली रेप और हत्या की बात

लखीमपुर खीरी केस में दो नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके हुए मिलने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि आरोपियों ने पहले लड़कियों से दोस्ती की और फिर रेप के बाद हत्या कर दी.

Lakhimpur Kheri (Photo: Twitter)

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) केस में दो नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके हुए मिलने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि आरोपियों ने पहले लड़कियों से दोस्ती की और फिर रेप के बाद हत्या कर दी. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है.

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी छोटू ने दोनों लड़कियों की पहचान आरोपियों से करवाई थी. हालांकि, वह मौके पर मौजूद नहीं था. आरोपी सोहेल और जुनैद ने दोनों लड़कियों के साथ रेप किया. पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में जुनैद को गोली लगी है.

6 आरोपी थे शामिल 

लखीमपुर एसपी ने बताया कि सोहेल और जुनैद ने लड़कियों का बलात्कार किया. इसके बाद सोहेल, हाफिजुल और जुनैद ने गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी. फिर उन्होंने करीमुद्दीन और आरिफ को सबूत मिटाने के लिए बुलाया और लड़कियों को फांसी पर लटका दिया.

मुख्य आरोपी छोटू गौतम ने कबूल किया है कि वह लड़कियों में से एक से शादी करना चाहता था, लेकिन जब उसने मना कर दिया, तो उसने और उसके दोस्तों ने लड़कियों का अपहरण कर लिया, और बलात्कार के बाद उनकी हत्या कर दी और उनके शवों को पेड़ पर लटका दिया.

एसपी ने बताया, 'छोटू के अलावा सभी लड़के लखीमपुर खीरी के लालपुर गांव के रहने वाले थे. छोटू जो लड़कियों का पड़ोसी था उसने दोनों लड़कियों को इन लड़कों से मिलवाया था. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. परिवार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा. धारा 302, 306 और POCSO के तहत केस दर्ज किया गया है.

Share Now

\