उत्तर प्रदेश के बरेली में रहस्यमय बुखार से 27 लोगों की मौत, मचा हड़कंप- मंत्री ने किया दौरा
गौरतलब हो कि बरेली के आंवला, मीरगंज, बहेड़ी तहसील के कई गांव वायरल बुखार की चपेट में हैं जहां पिछले 10 दिनों में बुखार से 27 मौते हो चुकी है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बरेली में रहस्यमय बुखार से 27 लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं अस्पताल और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल अस्पताल की हालत देख खुद दंग रह गए. जिसके बाद वहां के डॉक्टरों को उन्होंने जमकर लताड़ लगाई और सीएमएस के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी है.
बता दें कि सीएचसी मझगवां पर हर दिन छह सात सौं बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं. वहीं अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लोगों ने दवाओं की कमी और सुविधाएं न होने की बात है. वहीं अचानक से दौरे पर पहुंचे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल में साफ सफाई के साथ व्यवस्था दुरस्त करने को कहा. इसके अलावा वहां परेशान लोगों की बात सुनने के बाद वे भड़क गए और मंत्री ने सीएमएस साधना सक्सेना से कहा तुम्हें जेल भिजवा दूंगा.
वित्त मंत्री ने बरेली कमिश्नर को भी आदेश दिया है कि वो पूरे मंडल में जांच करें. गौरतलब हो कि बरेली के आंवला, मीरगंज, बहेड़ी तहसील के कई गांव वायरल बुखार की चपेट में हैं जहां पिछले 10 दिनों में बुखार से 27 मौते हो चुकी है.