Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ में 27 लोगों की मौत, सैकड़ों जख्मी, सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख, दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा हुआ है. भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 27 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों लोग जख्मी हुए हैं. हादसे की सूचना मिलने पर प्रदेश के सीएम योगी ने दुख जताते हुए मामले में जांच के आदेश दिए हैं

CM Yogi Adityanath (Photo: ANI)

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा हुआ है. भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 27 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों लोग जख्मी हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन ने आनन- फानन में जख्मी लोगों को जिला सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है. जहां पर सभी का इलाज शुरू है. हादसे की सूचना मिलने पर  प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए  हैं.

हादसे पर सीएम योगी की तरफ से यूपी सीएम कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा गया. जनपद हाथरस में हुए हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. वहीं आगे लिखा गया. एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं. यह भी पढ़े: Stampede in Mathura: मथुरा के श्रीजी मंदिर में लड्डू होली के दौरान भगदड़, कई श्रद्धालु घायल

हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख:

मरने वालों की बढ़ सकती है संख्या!

फिलहाल मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही जिले के आला अधिकारी भी मौजूद है. हादसे को लेकर कहा जा रहा हैं कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. मरने वालों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं.

Share Now

\