बिहार के दरभंगा में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यह शादी पूरी तरह विशेष थी. इसमें निमंत्रण कार्ड से लेकर दुल्हे की एंट्री भी बहुत ही खास अंदाज में हुई. यहां शादी के कार्ड के रूप में मेहमानों को भगवत गीता के साथ जनेऊ और सुपारी दी गई. यह शादी इतनी अनोखी थी कि दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने किसी शानदार गाड़ी की जगह ई-रिक्शा से पहुंचा. इतनी ही नहीं शादी में महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए दूल्हे की बहन खुद ई-रिक्शा चलाते नजर आईं. इस शादी को देखने वालों ने इसे खूब सराहा.
लोगों को ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूक करने के लिए वरमाला के तुरंत बाद दूल्हा-दुल्हन ने मिलकर पेड़ लगाए, इसके बाद दोनों ने इसके बाद शादी में पहुंचे सभी मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में पेड़ दिए. शादी के पंडाल में ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को दर्शाने वाले कई स्टॉल लगाए गए थे. इतना ही नहीं शादी के मौके पर मिले उपहार और पैसे को दूल्हे ने एक सरकारी स्कूल को देने की घोषणा की. जिससे स्कूल में इस पैसे से एक स्मार्ट क्लास तैयार किया जा सके. शादी में आर्केस्ट्रा और DJ डांस के जगह घर के बच्चों ने अपनी संस्कृति और कला का अद्भुत नृत्य पेश किया.
दूल्हे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन सबसे हम लोगों को संदेश देना चाहते थे. हमारी शादी में शामिल होने वाले सैकड़ों लोगों में से अगर 10 लोग भी इसे अपने जीवन में उतारते हैं तो हमे बहुत खुशी होगी साथ ही इसके अच्छे परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे. इस शादी की खास बात यह रही कि पूरी शादी में प्लास्टिक का भी उपयोग कहीं भी किसी रूप में नहीं किया गया, चाहे वह कप प्लेट ही क्यों न हो. बता दें कि बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले दूल्हा श्रवण और उत्तर प्रदेश की रहने वाली दुल्हन रुचि पेशे से इंजीनियर हैं.