नई दिल्ली, 18 सितम्बर: दक्षिणी नगर निगम दिल्ली (Delhi) वासियों को एक ऐसा तोहफा देने जा रहा जिसकी आपने कल्पना नहीं की होगी. अगर आप अपने किसी दोस्त, परिजन के जन्मदिन या अन्य अवसरों पर उन्हें खुश और स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं तो आप उनके नाम का एक पौधा लगा सकते हैं.यह भी पढ़े: अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के दो स्टार्टअप की योजनाओं को प्रायोगिक सुविधाएं मुहैया कराएगा इसरो
निगम एक अनूठी पहल शुरू करने जा रहा है, इससे आप अपने खुशी के पलों को यादगार बना सकते हैं वहीं इससे पर्यावरण को भी फायदा पहुंचेगा.इसके लिए निगम को आपको 2 हजार रुपये देने होंगे ताकि उस पौधे के लिए ट्री गार्ड लगाया जा सके. वहीं निगम आपके पौधे की आजीवन देखभाल करेगा. साथ ही पौधे को पानी और खाद निगम देगा. निगम एक वेबसाइट तैयार कर रहा है, आप ऑनलाइन माध्यम से निगम को इसके लिए आवदेन कर सकते हैं. आपको अपना नाम, नंबर पता और किस अवसर के मौके पर वह यह पौधा लगाना चाहते हैं, इसकी भी जानकारी देनी होगी. फिलहाल निगम 20 पार्कों में यह सुविधा लागू करेगा. जिससे लोग अपने मुताबिक पार्क और तारीख को चुन सकते हैं.
इन पौधों के ट्री-गार्ड पर नागरिकों की नेम प्लेट भी लगाई जाएगी. साथ जी पौधरोपण करने वाले शख्स को प्रमाण पत्र भी मिलेगा. दक्षिणी निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती ने बताया कि, पर्यावरण के लिए यह योजना बहुत जरूरी है, हालांकि लोग अपनी मर्जी से पौधे लगाते हैं लेकिन देखभाल अच्छे से नहीं हो पाती जिसके कारण पेड़ पौधे नष्ट हो जाते हैं. लोग अपने अनुसार एक खास मौके पर पौधे लगाए , निगम उन पौधों की देखभाल करेगा. निगम के अधिकारियों के मुताबिक, प्रमुख हस्तियों के लिए ही इस तरह के पौधे लगाए जाते हैं, अब आम नागरिक भी इस तरह का मौका मिलेगा.