केंद्रीय मंत्री उमा भारती का बयान, कहा- अगर कांग्रेस पार्टी बीजेपी का साथ दे तो दो मिनट में बन जाएगा मंदिर

राहुल गांधी के गोत्र के बारे में उमा भारती ने कहा कि राहुल गांधी ने अपना गोत्र बताया. यह ठीक बात है. अब उन्हें दत्तात्रेय भगवान का नाम लेकर राम मंदिर बनवाने में बीजेपी का साथ देना चाहिए. वह अगर बोल दें कि वह बीजेपी का साथ देंगे तो दो मिनट में मंदिर बन जाएगा.

उमा भारती व राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पांच राज्यों का चुनाव खत्म हो चुका है. अब सभी की निगाहें 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम पर है. लेकिन राम मंदिर निर्माण का मुद्दा चुनाव से पहले जैसा था वह मुद्दा अभी भी उसी तरह जिंदा है. ऐसा इसलिए कहा रहें है दरअसल आज तक के एक ख़ास कार्यक्रम दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि मंदिर निर्माण मामले में यदि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी का साथ दें तो दो मिनट में मंदिर बन जाएंगा.

हालांकि उन्होंने बयान के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि, मैं तो राहुल गांधी को बहुत मानती हूं, वह देश की सबसे बड़ी पार्टी के प्रेसिडेंट हैं. जिनका परिवार लंबे समय तक देश पर शासन किया है. वह खुद ऐसा काम करते हैं कि लोग उन पर हंसते हैं. वह स्वयं ऐसा करते हैं, वह कुम्भाराम को कुंभकर्ण बोलते हैं तो हम क्या उनकी आरती उतारेंगे क्या? खुद उनकी पार्टी के लोग सदमे में आ गए हैं. वहीं राहुल गांधी के गोत्र के बारे में उमा भारती ने कहा कि राहुल गांधी ने अपना गोत्र बताया. यह ठीक बात है. अब उन्हें दत्तात्रेय भगवान का नाम लेकर राम मंदिर बनवाने में बीजेपी का साथ देना चाहिए. वह अगर बोल दें कि वह बीजेपी का साथ देंगे तो दो मिनट में मंदिर बन जाएगा. यह भी पढ़े: राम मंदिर निर्माण: उमा भारती ने की उद्धव ठाकरे की सराहना, आजम-औवेसी भी करें सहयोग

वहीं अपने इस ख़ास बातचीत के दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का तारीफ़ करते हुए कहा कि मैं उन्हें बहुत ही संवेदनशील सीएम मानती हूं. मैं उन्हें लोगों के बीच काफी स्वीकृत मुख्यमंत्री मानती हूं. लोग उन्हें अपने घर का नेता मानते हैं और उनके कामकाज को लोग पसंद करते है.

Share Now

\