अब आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस को जोड़ना होगा अनिवार्य, नए कानून को लाने की तैयारी में केंद्र सरकार

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सरकार जल्द ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ना अनिवार्य करने वाली है और इसके लिए सरकार बकायदा नया कानून लाने जा रही है.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Photo Credits: ANI/PTI)

चंडीगढ़: अगर आप वाहन चलाते हैं और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. दरअसल, आधार कार्ड (Aadhar Card) और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) को लेकर केंद्र सरकार (Union Government)  एक नया कानून लाने की तैयारी कर रही है. केंद्र सरकार जो नया नियम लाने जा रही है उसके अनुसार, अब आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस को जोड़ना अनिवार्य होगा. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने बताया कि सरकार जल्द ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ना अनिवार्य करने वाली है और इसके लिए सरकार बकायदा नया कानून लाने जा रही है.

पंजाब के फगवाड़ा में लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में अपने अध्यक्षीय संबोधन में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम जल्द ही एक कानून लाने जा रहे हैं, जिसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य होगा.

उन्होंने कहा कि फिलहाल अगर कोई दुर्घटना होती है तो आरोपी व्यक्ति मौके से भाग जाता है और डुप्लीकेट लाइसेंस आसानी से हासिल कर लेता है. इससे वो दुर्घटना करने के बाद सजा से बच जाता है. यह भी पढ़ें: 2018 में आधार-पैन और पीएफ समेत कई नियमों में हुए बड़े बदलाव, जानने के बाद आपकों भी होगा फायदा

हालांकि आधार से ड्राइविंग लाइसेंस को जोड़ने के बाद कसूरवार भले ही अपना नाम बदल ले, लेकिन बॉयोमीट्रिक्स नहीं बदल सकते हैं. इससे न तो व्यक्ति आंख की पुतली बदल सकता है और न ही उंगलियों के निशान को.

गौरतलब है कि इस नियम को लागू किए जाने के बाद अगर कोई व्यक्ति डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाने के लिए जाएंगा तो प्रणाली कहेगी कि उस व्यक्ति के पास पहले से ड्राइविंग लाइसेंस है और उसे नया लाइसेंस नहीं दिया जाना चाहिए.

Share Now

\