Bihar: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात, विभागीय कार्यालय खोलने के लिए मांगी जमीन

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) (पारस गुट) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बात हुई

Bihar: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात, विभागीय कार्यालय खोलने के लिए मांगी जमीन
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Photo Credits ANI)

पटना: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) (पारस गुट) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस )(Pashupati Paras)  सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बात हुई। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पारस की मुख्यमंत्री से यह पहली मुलाकात है। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पारस ने मुख्यमंत्री से राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को लेकर चर्चा की. मंत्री ने मुख्यमंत्री से पटना में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का कार्यालय नहीं होने की बात कहते हुए उनसे कार्यालय का भवन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया. इस मौके पर मंत्री के साथ सासंद प्रिंस राज, चंदन सिंह एवं कृष्ण राज भी थे.

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केन्द्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आया तो मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी थी. इस बार दिल्ली से ही उनका समय लेकर उनसे मिलने आया। यह शिष्टाचार मुलाकात थी, विकास पर चर्चा हुई लेकिन राजनीति पर नहीं. यह भी पढ़े: Modi Cabinet Expansion 2021: केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में राम चंद्र प्रसाद सिंह की नई पारी शुरू

उन्होंने कहा, बिहार में फूड प्रोसेसिंग की असीम संभावनाएं हैं.मुख्यमंत्री का भी इस सेक्टर पर सर्वाधिक जोर रहता है. मैंने उनसे आग्रह किया कि अगर वह एक भवन या जमीन की व्यवस्था कर दें तो पटना में फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय का एक कार्यालय खुल जाएगा.

उल्लेखनीय है कि लोजपा के सांसद पारस के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पार्टी दो धडों में बंट गया है. पारस गुट के प्रमुख जहां पशुपति कुमार पारस हैं वहीं एक गुट का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास के पुत्र चिराग पासवान कर रहे हैं.  चिराग लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 10 July 2025: यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश, पढ़ें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

Rahul Gandhi Bihar Visits: भाजपा ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को बताया ‘पिकनिक’, कांग्रेस का पलटवार

Bihar Bandh: सांसद पप्पू यादव के साथ ऐसा व्यवहार क्यों? पटना में बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी की विरोध-मार्च वाली गाड़ी पर चढ़ने से रोका गया, देखें VIDEO

Gujarat Bridge Accident: गुजरात पुल हादसे में 9 लोगों की मौत, सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया मुआवजे का ऐलान

\