झारखंड में युवक की पिटाई पर बोले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, गला दबाकर नहीं, गले लगाकर बोला जा सकता है 'जय श्री राम'
झारखंड में 24 साल के युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना को लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास का एक बयान आया है. उन्होंने इस घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि लोगों का गला दबाकर नहीं, बल्कि गले लगाकर 'जय श्री राम' का नारा लगाया जा सकता है.
नई दिल्ली: झारखंड में 24 साल के युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना को लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास (Mukhtar Abbas Naqvi) का एक बयान आया है. उन्होंने इस घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि लोगों का गला दबाकर नहीं, बल्कि गले लगाकर 'जय श्री राम' का नारा लगाया जा सकता है. बता दें कि झारखंड में तरबेज अंसारीनाम के युवक को 'जय श्री राम' नहीं बोलने पर लोगों ने युवक को पीट पीटकर मर डाला.
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास मंगलवार को हज कोर्डिनेटर, हज असिस्टेंट आदि के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यकर्म में बोल रहे थे. जहां पर उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग भी इस घटना में शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इस तरह की घटनाओं के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं हो सकता. विकास के एजेंडे पर कोई विध्वंसक एजेंडा हावी नहीं होना चाहिए. जय श्रीराम गला दबाकर नहीं, गले लगाकर बोला जा सकता है.'' मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने बयान के दौरान झारखंड में युवक की पिटाई को एक जघन्य अपराध भी बताया है. यह भी पढ़े: झारखंड मॉब लिंचिंग: मुस्लिम युवक की हत्या के मुख्य आरोपी पप्पू मंडल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि झारखंड के सरायकेला में बाइक चोरी करने के शक में भीड़ ने तरबेज अंसारी नाम के एक युवक को लोगों ने पकड़ा. जिसे एक खंभे में बांधकर लोगों ने जमकर पीटा. इस दौरान लोगों ने युवक से जय श्री राम के नारे भी लगवाए. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को लगने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस किसी तरफ से उसे छुड़ाया. जिसका इलाज न करवाते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. जिसे सही समय पर इलाज नहीं मिलने पर उसकी मौत हो गई.