चंडीगढ़: अमृतसर ब्लास्ट को लेकर पंजाब पुलिस के साथ-साथ एनआईए पुरे मामले की जांच कर रही है. वहीं अमृतसर आतंकी हमला और सीमा पर लगातार सीजफायर उल्लंघन को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का बयान आया है. अहीर का कहना है कि पाकिस्तान को लाख समझाने के बाद भी वह अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इसलिए उसे उसके इन हरकतों को लेकर कड़ा जवाब दिया जाएगा. बता दें कि खुफिया रिपोर्ट में अमृतसर आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने को लेकर संभावना जताई जा रही है.
हंसराज अहीर ने वहीं आगे अपने बयान में कहा कि रविवार को अमृतसर में हुए आतंकी हमला हमारे लिए एक चैलेंज से कम नहीं है. हम पाकिस्तान के हरकतों को जानते है. पाकितान यह ना समझे कि भारत इन हमलों को लेकर चुप बैठा है. उसको उसके इन हरकतों का जवाब जरूर दिया जायेगा. अपने इस बयान के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद पठानकोट हमला हुआ था और उसके बाद पाकिस्तान द्वारा यह दूसरा हमला है. पिछले साढ़े 4 साल तक अमृतसर जैसी घटना नहीं होने दी है. यह भी पढ़े: अमृतसर ब्लास्ट केस: मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने की घोषणा, कहा-संदिग्धों की सूचना देने वाले को मिलेगा 50 लाख रुपये का इनाम
वहीं आगे हंसराज अहीर ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि अमृतसर की घटना से पहले ख़ुफ़िया विभाग ने दोनों सरकारों को अलर्ट किया था. दोनों सरकारें अलर्ट थीं. इसके बाद भी निहत्थे बेकसूर लोगों पर हमला किया गया. जो किसी शर्मनाक से कम नहीं हैं. बता दें कि रविवार को अमृतसर में प्रवचन के दौरान निरंकारी भवन पर ग्रेनेड से हमला हुआ था. जिस हमले में 3 लोगों की मौत हुई थी और 15 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.