केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में हुए भर्ती
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी हैं. उन्होंने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, कोविड-19 के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हूँ और स्वस्थ हूं
नई दिल्ली: कोरोना महामारी एक के बाद एक लोगों को अपनी चपेट में लेते जा रही है. हालांकि हर कोई इस महामारी से बचने की पूरी कोशिश कर रहा है. लेकिन इस घातक बीमारी से कोई बच नहीं पा रहा है. कोरोना को लेकर ही खबर है कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) कोरोना (Corona Positive) पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज शुरू हो गया है.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी हैं. उन्होंने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, कोविड-19 के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हूँ और स्वस्थ हूं. यह भी पढ़े: List of Indian Politicians Who Tested Positive For COVID-19: गृह मंत्री अमित शाह से लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं ये बड़े नेता, यहां देखें पूरी लिस्ट
वहीं इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका भी इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है. अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद ट्वीट कर अपने को संक्रमित होने की जानकारी दी थी. अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा था कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.