केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान, कहा- सरकार ने नहीं मांगा था उर्जित पटेल से उनका इस्तीफा

केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (Union Finance Minister Arun Jaitley) ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने कभी भी उर्जित पटेल से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर पद से इस्तीफा देने की मांग नहीं की. पिछले कुछ समय से आरबीआई और सरकार के बीच नकदी समस्या समेत अन्य मुद्दों को लेकर तनातनी चल रही है.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (Union Finance Minister Arun Jaitley) ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने कभी भी उर्जित पटेल से भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर पद से इस्तीफा देने की मांग नहीं की. पिछले कुछ समय से आरबीआई और सरकार के बीच नकदी समस्या समेत अन्य मुद्दों को लेकर तनातनी चल रही है.

अरुण जेटली ने यह बयान टीवी चैनल आजतक' के एक कार्यक्रम के दौरान देते हुए कहा कि सरकार को चालू वित्त वर्ष के दौरान आरबीआई के आरक्षित पूंजी भंडार से एक फूटी कौड़ी की आवश्यकता नहीं है.वहीं उन्होंने उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर सरकार की आलोचना पर जवाब देते कहा कि केंद्रीय बैंक के आरक्षित कोष के आकार जैसे मुद्दों पर आरबीआई के निदेशक मंडल की बैठक में सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई जेटली ने कहा, "सरकार ने कभी पटेल से इस्तीफा देने के लिये नहीं कहा था." यह भी पढ़े: RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से दिया इस्तीफा, निजी कारण बताई वजह

बता दें कि केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था. इसी बीच उर्जित पटेल ने अचानक आईबीआई गर्वनर के पद से इस्तीफा दे दिया. भारत सरकार ने अगस्त 2016 में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल को नया गवर्नर घोषित किया था. उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी.

Share Now

\