Union Budget 2023-24: 47.8 करोड़ जन धन खाते खोले गए- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि देश भर में अब तक 47.8 करोड़ जन धन खाते खोले गए हैं.

Nirmala Sitharaman (Photo: PTI)

नई दिल्ली, 1 फरवरी : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि देश भर में अब तक 47.8 करोड़ जन धन खाते खोले गए हैं. सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने ग्रामीण महिलाओं को एक लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) में लाकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. यह भी पढ़ें : Union Budget 2023-24: युवाओं के कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने वाला बजट- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

2014 में लॉन्च की गई, प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए बचत और जमा खाते, प्रेषण, क्रेडिट, बीमा और पेंशन एक किफायती तरीके से वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन है.

Share Now

\