Union Budget 2020-21 Live Streaming: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर में पेश करेंगी बजट, Lok Sabha TV और Doordarshan पर ऐसे देखें लाइव

वर्ष 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा. इसके ठीक एक दिन पहले यानि 31 जनवरी को मोदी सरकार आर्थिक सर्वेक्षण या आर्थिक सर्वे (Economic Survey) की रिपोर्ट संसद में जारी करेगी. यह 2015-16 के बाद पहली बार होगा, जब बजट शनिवार को पेश किया जाएगा.

बजट 2020 (File Photo)

Budget 2020 Live Streaming: वर्ष 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा. इसके ठीक एक दिन पहले यानि 31 जनवरी को मोदी सरकार आर्थिक सर्वेक्षण या आर्थिक सर्वे (Economic Survey) की रिपोर्ट संसद में पेश की. यह 2015-16 के बाद पहली बार होगा, जब बजट शनिवार को पेश किया जाएगा. फरवरी की शुरुआत में बजट पेश करने के पीछे का कारण 31 मार्च तक बजटीय प्रक्रिया को पूरा करना होता है, ताकि 12 महीने के लिए खर्च की कवायद एक अप्रैल से ही शुरू हो सके.

हर साल सितंबर से ही बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. बजट निर्माण की प्रक्रिया को बहुत गोपनीय रखा जाता है. संसद में पेश होने तक इसमे लिए गए फैसले की जानकारी कुछ चुनिंदा लोगों के अलावा किसी को भी नहीं होती. Budget 2020: कुछ ऐसा हो सकता है मोदी सरकार का 1 फरवरी को आने वाला आम बजट, सुस्त अर्थव्यवस्था के लिए होंगे बड़े फैसले

Lok Sabha TV पर देखें लाइव-

DD News पर देखें लाइव-

PIB पर देखें लाइव-

उल्लेखनीय है कि रोजगार की कमी, कमजोर निवेश और जीडीपी ग्रोथ में गिरावट के साथ देश की अर्थव्यवस्था (Economy) अभी चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है. ऐसे में सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए मोदी सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है. अबकी बार सभी की निगाह बजट में इस बात पर है कि सरकार आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए क्या उपाय करेगी जबकि उसका राजकोषीय घाटे का लक्ष्य भी बढ़ रहा है.

क्यों बनता है बजट?

केंद्र सरकार की ओर से आगामी वित्त वर्ष में किए जाने वाले खर्चे और होने वाली आय का जो प्लान होता है उसे ‘बजट’ कहा जाता है. किसी भी सरकार का बजट बनाने का सबसे बड़ा मकसद देश की तरक्की करना होता है. हर साल इसके लिए सरकार योजनाबद्द तरीके से फैसले लेती है. सरकार अपने आय के स्त्रोत जैसे कि इनकम टैक्स, राजस्व से कमाई, फीस-जुर्माना, लाभांश और ब्याज आदि से कमाई गई रकम को वापस जनता के हित में खर्च करने के लिए बजट तैयार करती है.

Share Now

\