Budget 2019: निर्मला सीतारमन ने आम बजट में की ये 10 बड़ी घोषणाएं, होगा सभी का फायदा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया. इसमें राजकोषीय घाटे को काबू करने के साथ आर्थिक वृद्धि तथा रोजगार सृजन को गति देने पर विशेष बल दिया गया है. वित्‍तमंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा कि गांव, गरीब और किसान बजट में केंद्र बिंदू है.

बजट 2019 (File Photo)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया. इसमें राजकोषीय घाटे को काबू करने के साथ आर्थिक वृद्धि तथा रोजगार सृजन को गति देने पर विशेष बल दिया गया है. वित्‍तमंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा कि गांव, गरीब और किसान बजट में केंद्र बिंदू है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मोदी सरकार 5 साल में काम में और तेजी लाएगी साथ ही सरकारी प्रक्रियाओं को सरल बनाने का प्रयास करेगी.

वित्‍त मंत्री द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएं-

इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि देश के हर नागरिक को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. साथ ही मोदी सरकार ने अपने चुनावी वादे के मुताबिक बजट में किसानों का खास ख्याल रखा है.

Share Now

\