अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसकी पत्नी महजबीन (Mahzabeen) को भी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद और उसकी पत्नी महजबीन को पाकिस्तान के कराची में एक आर्मी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, वहीं रिपोर्ट यह भी है कि दाऊद के कुछ गार्ड्स और उसके साथ रहने वाले लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जिन्हें क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया गया है. मुंबई ब्लास्ट के बाद से पाकिस्तान की सह में दाऊद जाकर छीपा है. भारत सरकार ने कई बार दाऊद के पाकिस्तान में होने के पुख्ता सबूत दिए हैं. लेकिन पाकिस्तान हर बार की तरह झूठ बोलकर मुकर जाता है. बता दें कि दाऊद इब्राहीम ने देश के भीतर 1993 बम ब्लास्ट की नापाक साजिश रची थी.
12 मार्च, 1993 को दोपहर के बाद मुंबई के कई इलाकों में एक के एक बाद एक कुल 13 सीरियल बम धमाके हुए थे. इन धमाकों में 257 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल थे. उसके बाद से दाऊद पाकिस्तान में जाकर बस गया और वहां से ISI के लिए काम करने लगा. अन्य देश की तरह कोरोना का कहर पाकिस्तान में भी देखा जा रहा है.
गौरतलब हो कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के चार हजार 896 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ कर 89 हजार 249 हो गयी है. देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ कर 1838 हो गयी है. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक सिंध प्रांत में है. जहां 33, 536 लोग संक्रमित हैं. इसके बाद पंजाब, खैबर पख्तुनख्वा, बलूचिस्तान, इस्लामाबाद, गिलगित बाल्तिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का नंबर आता है.