Palghar Lynching Update: पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने साधुओं की हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कर्रवाई की मांग की

महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं के भीड़ द्वारा की गयी हत्या के बाद कई राजनीतिक दलों और साधू संतो ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एक ओर भाजपा ने इस हिंसा की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. इलाके में पुलिस के दो अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

Palghar Lynching Update: पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने साधुओं की हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कर्रवाई की मांग की
उमा भारती (Photo Credits-ANI Twitter)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर में दो साधुओं के भीड़ द्वारा की गयी हत्या के बाद कई राजनीतिक दलों और साधू संतो ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एक ओर भाजपा (BJP) ने इस हिंसा की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. वही दूसरी ओर भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी उमा भारती ने महाराष्ट्र के सीएम को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उमा भारती ने पालघर की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त करवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को लिखे पत्र में उमा भारती ने कहा है कि "आप महान पिता की संतान हैं., आप स्वयं साधु-संतों का सम्मान करते हैं. लेकिन पालघर में भीड़ ने जिस तरह दो असहाय साधुओं की हत्या की है, वह धर्म की ²ष्टि से पाप है. यह हत्या आपके राज्य में हुई है. पुलिस की मौजूदगी में हुई है. लिहाजा मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय. साथ ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी जो निस्सहाय साधु-संतों को बचाने की बजाय भीड़ को सौंप दी थी, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाये."

यह भी पढ़ें:  पालघर मॉब लिंचिंग: महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच सीआईडी को सौंपी

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती इस हत्याकांड के विरोध में मंगलवार यानि आज से भोपाल में एक दिन का उपवास रख रही हैं. उन्होंने सभी साधु संतों से भी अपील की है कि आज एक दिन का उपवास रखें. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि देशभर में लागू प्रतिबंध के खत्म होने के बाद वह खुद पालघर में उस स्थान पर जाएंगे जहां साधुओं की निर्मम हत्या हुई है.

ध्यान रहे कि महाराष्ट्र के पालघर के गड़चिनचले गांव में बीते दिनों दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. यह पूरी घटना वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों के सामने हुई. आरोपियों ने साधुओं के साथ एक ड्राइवर और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया. हमले के बाद साधुओं को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कार्रवाई कर 110 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इलाके में पुलिस के दो अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है.


संबंधित खबरें

Maharashtra: 900 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर पहुंचा युवक, लौटते वक्त अचानक गिरा और हो गई मौत, हार्ट अटैक की आशंका!

MHADA Konkan Lottery 2024: म्हाडा कोकण बोर्ड के घरों के लिए 6 जनवरी है आवेदन की अंतिम तारीख, जल्द करें एप्लिकेशन; जानें मुंबई से बाहर कहां बने हैं ये घर

Thane: ठाणे मॉल में मराठी महिला ऑटो ड्राइवर से मारपीट पर भड़के MNS के कार्यकर्ता, गार्ड को सरेआम पीटा (Watch Video)

MHADA Konkan Lottery 2024: महाराष्ट्र में म्हाडा कोकण बोर्ड के 12,626 घरों के लिए 21 जनवरी 2025 को लकी ड्रॉ, जानें कब जारी होगी अंतिम सूची

\