भगोड़े माल्या का बुरा वक्त शुरू, UK कोर्ट ने लग्जरी कारों को बेचकर पैसे चुकाने का दिया आदेश
विजय माल्या (Photo Credit: IANS)

लंदनः भारत से अरबों रुपये लेकर फरार हुए उद्योगपति विजय माल्या को गुरुवार को तगड़ा झटका लगा है. सीधे शब्दों में कहा जाए तो भगोड़े कारोबारी का बुरा वक्त शुरू हो चुका हैं. दरअसल लंदन के कोर्ट ने विजय माल्या की 6 मंहगी लग्जरी कारों को नीलाम करने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही कोर्ट ने साफ़ कहा की नीलामी में जो भी पैसा मिलेगा उसे भारतीय बैंकों को दिया जाए.

जानकारी के मुताबिक लंदन की कोर्ट में माल्या की बेंगलुरु कर्ज वसूली ट्रिब्यूनल के खिलाफ केस चल रहा था. जिसमें माल्या हार गया है. इसलिए कोर्ट ने कर्ज चुकाने के लिए माल्या की छह पॉश कारों को बेचने का आदेश दिया है. लंदन हाईकोर्ट ने कहा है कि प्रवर्तन अधिकारीयों को माल्या की गाड़ियां बेचने की पूरी आजादी है. कोर्ट ने कहा है कि इन कारों को 4 करोड़ से कम दाम पर नहीं बेचना है. इसमें मैबेक 62, पॉर्शे केने, फरारी एफ-430, रेंज रोवर, फरारी और मिनी कंट्रीमैन शामिल है.

दरअसल बेंगलुरु ऋण वसूली प्राधिकरण ने फैसला दिया था कि माल्या पर बैंकों का बकाया है. जिसे वसूला जाना चाहिए. इस पर लंदन की अदालत ने भारतीय एजेंसियों के अनुरोध के बाद लंदन में रिकवरी का केस शुरू किया और माल्या के दो घरों में तलाशी लेकर और उसकी वस्तुओं को कब्जे में लेने के आदेश दिया.

गौरतलब है कि माल्या दो मार्च, 2016 को भारत छोड़कर चला गया. माल्या फिलहाल लंदन में है जहां एक अदालत ने भारत द्वारा दायर उसके प्रत्यर्पण के मामले की सुनवाई खत्म की है और अपना फैसला 10 दिसम्बर के लिए सुरक्षित रखा है. उस पर 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर बैंकों को धोखा देने का आरोप है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में 17 बैंकों के एक संघ ने एक दशक से अधिक समय से माल्या के किंगफिशर एयरलाइंस को 5,500 करोड़ रुपये का ऋण दिया था जो कि अब बंद हो चुका है.