भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी UK में छिपा है, सीबीआई ने प्रत्यर्पण के लिए अर्जी दी
नीरव मोदी (Photo credits: Facebook)

नई दिल्ली. देश का भगोड़ा अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी के ठिकाने का पता चल गया है. ब्रिटेन के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके देश में नीरव मोदी है. वहीं अब ब्रिटेन को सीबीआई ने प्रत्यर्पण अनुरोध भेजा है. सीबीआई ने यूके के अधिकारियों से नीरव मोदी को हिरासत में लेने की अपील भी की है. 13,500 करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी आरोपी हैं.

खबरों के मुताबिक नीरव लंदन में अपने ज्वेलरी स्टोर के ऊपर फ्लैट में रह रहा है. पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. इससे पहले वी.के. सिंह ने राज्यसभा में कहा था कि, "ब्रिटेन से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए गृह मंत्रालय से विदेश मंत्रालय को एक प्रत्यर्पण अनुरोध प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा, इस अनुरोध पत्र को लंदन में भारत के उच्चायोग (एचसीआई) के विशेष राजनयिक विभाग द्वारा ब्रिटेन सरकार तक पहुंचा दिया गया है.

गौरतलब हो कि विदेश मंत्रालय ने 16 फरवरी, 2018 को पासपोर्ट अधिनियम, 1967 की धारा 10 (3) (सी) के प्रावधान के तहत नीरव मोदी के पासपोर्ट को रद्द कर दिया था. नीरव मोदी और मेहुल चोकसी दोनों की ही CBI और ED जांच कर रहे हैं. सीबीआई ने 11 जून को पहली बार आरसीएन जारी करने के लिए इंटरपोल से संपर्क किया था. इसने फिर 13 जून को बेल्जियम के नागरिक निशाल मोदी और परब के खिलाफ आरसीएन जारी करने के लिए इंटरपोल से संपर्क किया. सीबीआई ने 14 मई को मुंबई की एक विशेष अदालत में 18 अन्य लोगों के अलावा नीरव मोदी, निशाल और पराब को खिलाफ पहला आरोपपत्र दायर करने के बाद इंटरपोल को अनुरोध भेजा था.