Ujjwal Nikam Nominated For Rajya Sabha: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड (1) के उप-खंड (ए) और खंड (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राज्यसभा के लिए उज्जवल देवराव निकम सहित 4 नए सदस्यों को मनोनीत किया है. राज्यसभा के लिए मनोनीत होने के बाद विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
उज्जवल निकम की पहली प्रतिक्रिया
निकम ने कहा, "मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे राज्यसभा के लिए मनोनीत किया. जब मैं लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था, तो उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया था. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे फोन करके मेरी मनोनयन की जानकारी दी. उन्होंने मुझे बताया कि राष्ट्रपति मुझे जिम्मेदारी देना चाहती हैं, इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के निर्णय के बारे में मुझे जानकारी दी. मैंने तुरंत हां कहा. राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर मैं प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी नेतृत्व का भी धन्यवाद करता हूं. यह भी पढ़े: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
निकल ने राष्ट्रपति और पीएम मोदी का किया धन्यवाद
#WATCH | Mumbai: On being nominated to the Rajya Sabha, Special Public Prosecutor Ujjwal Nikam says, " I thank President Droupadi Murmu for nominating me... When I met PM Narendra Modi during the Lok Sabha election campaigning, he expressed his faith in me. Yesterday, PM Narendra… pic.twitter.com/rcn4XvFdxR
— ANI (@ANI) July 13, 2025
राज्यसभा के लिए अन्य नामित सदस्य
नामित सदस्यों में उज्जवल देवराव निकम, सी. सदानंदन मास्टर, हर्षवर्धन श्रृंगला और डॉ. मीनाक्षी जैन का नाम शामिल हैं. इन नियुक्तियों का उद्देश्य राज्यसभा में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और प्रख्यात व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है, जैसा कि संविधान में प्रावधान किया गया है.
उज्ज्वल निकम का योगदान
उज्जवल निकम विशेष रूप से 26/11 मुंबई आतंकी हमले के एकमात्र जीवित आतंकवादी अजमल कसाब के खिलाफ किए गए अभियोजन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कसाब के लिए मृत्युदंड की सजा दिलाने के लिए जबरदस्त पैरवी की थी.












QuickLY