Ujjain Triveni Ghat: उज्जैन के शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट में पिछले कुछ दिनों से हो रहे हैं भूगर्भीय धमाके, आसपास के लोग दहशत में- देखें वीडियो
उज्जैन के शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट में पिछले कुछ दिनों से हो रहे हैं भूगर्भीय धमाके
भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट (Triveni Ghat) के आस-पास पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक धमाके हो रहे हैं. त्रिवेणी घाट के पास हो रहे धमकों के बाद आस-पास रहने वाले लोग दहशत में हैं. क्योंकि धमकों के साथ ही रहस्यमय तरीके से आग के साथ धुएं भी निकल रहे हैं. जिसकों लेकर लोग डर भी रहे हैं. घाट पर होने वाले धामकों को लेकर इसका वीडियो भी बनाया गया है. वीडियो में देखा गया कि त्रिवेणी घाट से रहस्मयी तरीके से भूगर्भीय धमाके हो रहे हैं.
जिले के कलेक्टर आशीष सिंह (Ashish Singh) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह घटना कुछ दिनों से हो रही है. खास बात यह है कि ऐसा सिर्फ त्रिवेणी घाट क्षेत्र में ही इस तरह के धमाके हो रहे है. घाट में इस तरह के धमाके क्यों हो रहे हैं. इसका वीडियो बनाये जाने के बाद जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि इसके पीछे का क्या कारण हैं. विशेषज्ञों से भी इसकी जांच करवाई जा रही है. कलेक्टर सिंह ने कहा, धमाके क्यों हो रहे हैं पानी की भी टेस्टिंग करवाई जा रही है. वहीं प्रशासन ने घाट पर नहाने के साथ ही वहां आने जाने वालों पर रोक लगा दी हैं.
देखें वीडियो:
त्रिवेणी घाट में होने वाले धमाकों को लेकर भूगर्भ विज्ञानी डॉ. केएन सिंह के अनुसार जमीन के अंदर पेट्रोलियम और गैस भंडार के कारण धमाके जैसी घटनाएं होती हैं. हालांकि मालवा की धरती में ऐसे गुण अब तक तो नहीं दिखाई दिए हैं. भूगर्भीय हलचल से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं. वहीं शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट पर होने वाले इस धमाके को लेकर आस-पास के लोग जितनी मुंह उतनी बात कर रहे हैं.