उज्जैन: महाकाल की नगरी उज्जैन के जिला चिकित्सालय (Ujjan District Hospital) के सिविल सर्जन (Civil Surgeon) का कथित तौर पर एक सहकर्मी महिला को ‘किस’ (Kiss a woman) करने का वीडियो (video) सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल (Viral) होने पर रविवार को उन्हें पद से हटा (Removed from post) दिया गया. उज्जैन जिले के कलेक्टर शशांक मिश्रा के मुताबिक, किस करने जो मामला आया है, वह किसी अधिकारी के लिए उचित नहीं है. ऐसे में मामले की गंभीरता की देखते हुए जिला चिकित्सालय में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ. राजू निदारिया को पद से हटा दिया गया है.
उन्होंने कहा कि उनके स्थान पर डॉ पी. एन. वर्मा को नियुक्त किया गया है. मिश्रा ने बताया कि मैंने निदारिया को नोटिस जारी कर दिया है. वह पिछले दो दिन से छुट्टी पर हैं. उनका जवाब आने के बाद मैं मामले में आगे की कार्रवाई करूंगा. यह भी पढ़े: फिर शर्मसार हुई दिल्ली, 11 साल की मासूम के साथ अस्पताल में रेप
Check out my https://t.co/lMq6zwLZqf edit here:https://t.co/0tCa8VBpPr via @lunapiccom
— Neeraj (@neerajournalist) January 13, 2019
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहन मालवीय ने बताया कि संभागीय आयुक्त इस घटना की जांच के आदेश देंगे. यह भी पढ़ें: आत्महत्या की कोशिश करने के बाद अस्पताल में हुई प्रेमी जोड़े की शादी, परिवार वालों को मंजूर नहीं था यह रिश्ता
सूत्रों के अनुसार इस वीडियो में जो महिला नजर आ रही है, वह नर्स के पद पर काम करती है और प्रतीत होता है कि यह वीडियो जिला चिकित्सालय के आपरेशन थियेटर में बनाया गया है. गौरतलब है कि जब मालवीय ने सवाल किया गया कि क्या यह वीडियो आपरेशन थियेटर में बनाया गया है, तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.