बेंगलुरु में आफत की बारिश, बिहार और यूपी के दो श्रमिकों की मौत
कर्नाटक के बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण दो मज़दूरों की मौत हो गई और कई घरों में पानी भर गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान शहर में और बारिश होने का बुधवार को अनुमान जताया.
बेंगलुरु, 18 मई: कर्नाटक के बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण दो मज़दूरों की मौत हो गई और कई घरों में पानी भर गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान शहर में और बारिश होने का बुधवार को अनुमान जताया. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार के रहने वाले देवव्रत और उत्तर प्रदेश निवासी अंकित कुमार के तौर पर हुई है.
पुलिस के मुताबिक, यहां उल्लाल इलाके में वे पाइपलाइन बिछा रहे थे, तभी मंगलवार की शाम को हुई भारी बारिश के कारण उसके अंदर जल स्तर अचानक बढ़ गया और वे उसमें डूब गए. तीसरा श्रमिक त्रिलोक भाग्यशाली रहा जो वह वक्त पर कावेरी जल पाइपलाइन से बाहर आ गया.
पुलिस ने ठेकेदार को लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है जबकि स्थल इंजीनियर की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच जारी है. भारी बारिश ने शहर में तबाही मचाई है और कई निचले इलाकों में पानी घरों में घुस गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, कई इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान 50 मिमी से लेकर 150 मिमी तक बारिश हुई है. बेंगुलरु नगर पालिका ने कहा कि कई पेड़ उखड़ गए हैं. होरमावु, एचएसआर लेआउट, राजाजीनगर, बसवेश्वरनगर और नीलासंद्रा में कुछ अपार्टमेंट के भूतल में पानी भरने से कई गाड़ियां डूब गई हैं.
शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया है, जिससे यातायात भी बाधित हुआ. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को शहर के बारिश प्रभावित कुछ इलाकों का दौरा किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)