Rajasthan Road Accident: राजस्थान में सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत,30 अन्य घायल

राजस्थान के नागौर जिले के कुचेरा और डेगाना थाना क्षेत्रों में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गये.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

जयपुर, 21 मार्च : राजस्थान (Rajasthan) के नागौर जिले के कुचेरा और डेगाना थाना क्षेत्रों में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों (Road Accident) में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गये. कुचेरा के थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि जावला से बुटाटी जा रही एक जीप का टायर फट गया और वह पलट गई जिससे उसमें सवार मंजू देवी (30) और केलम बाई (28) की मौत हो गई जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गये.

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये राजकीय चिकित्सालय (State hospital) में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को एल्यूमीनियम के धागे से सिला

वाहन में अधिकतर महिलाएं सवार थीं और फसल काटने के लिये जा रही थी. वहीं डेगाना थाना क्षेत्र में एक अन्य हादसे में वाहन पलटने से 11 लोग घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.

Share Now

\