बारामूला. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले के सोपोर (Soper) में इस समय आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. बताना चाहते है कि यह एनकाउंटर सोपोर के डांगेर पोरा (Danger Pora) इलाके में हो रहा है. बारामूला नॉर्थ कश्मीर (Kashmir) में आता है. गुरुवार को एनकाउंटर उस समय शुरू हुआ जब डांगेर पोरा के बुनपोरा मोहल्ला में आतंकियों छिपे होने की जानकारी मिली थी. ताजा जानकारी के अनुसार एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं. जबकि अभी एक आतंकी फंसा हो सकता है. एक पुलिस ऑफिसर की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है.
इस दौरान तीन अन्य आतंकी सुरक्षाबलों की घेराबंदी में फंस गए हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है. गुरुवार दोपहर सुरक्षाबलों को सोपोर (Soper) में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सोपोर इलाके में सावधानी बरतते हुए इंटरनेट (Internet) सर्विसेज को बंद कर दिया गया है. यह भी पढ़े-जम्मू कश्मीर: कुलगाम के गोपालपुरा में एनकाउंटर जारी, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को उतारा मौत के घाट
#UPDATE: Two terrorists neutralised in an encounter in Danger Pora area of Sopore in Baramulla. #JammuandKashmir https://t.co/LnjydwqIfM
— ANI (@ANI) May 30, 2019
गौरतलब है कि मंगलवार को दक्षिण कश्मीर (Dakshin Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हुए थे. कोकरेनाग में हुए इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जिन दो आतंकियों (Terrorist) को ढेर किया उसमें से एक आतंकी पाकिस्तानी (Pakistan) था.