भारतीय सेना ने तोड़ी आतंकवाद की कमर, किश्तवाड़ में एनकाउंटर के दौरान दो आतंकियों को किया ढेर
किश्तवाड़ के ढचन में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ है और उस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के की तरफ से जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक की तरफ से इस बात की पुष्टि भी हुई है की सेना के जवानों और आतंकियों किए बीच मुठभेड़ में दो आतंकी सर्च अभियान के दौरान मारे गए है .
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के किश्तवाड़ के ढचन में सुरक्षाबल के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. ख़बरों के अनुसार इन दोनों आतंकियों ने पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 एसपीओ पर हमला किया था. जिसमें एक एसपीओ शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद से आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चल रहा है. वहीं आज यानी कि शुक्रवार को तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों और सेना के जवानों के बीच आमना-सामना हुआ. सेना की तरफ से इन आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. लेकिन जब उन्होंने अपने को आत्मसमर्पण करने की बजाय सेना के जवानों पर फायरिंग करने लगे, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए.
किश्तवाड़ के ढचन में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ है और उस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के की तरफ से जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक की तरफ से इस बात की पुष्टि भी की गई है. उनकी तरफ से कहा गया है कि सेना के जवानों और आतंकियों हुए बीच मुठभेड़ में दो आतंकी सर्च अभियान के दौरान मारे गए है. यह भी पढ़े: भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में मारे गए 6-10 पाकिस्तानी सैनिक और 3 आतंकी कैंप हुए तबाह, बिपिन रावत बोले-PAK को हर हमले का करारा जवाब देते रहेंगे
एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए:
गौरतलब हो कि पिछले हफ्ते 13 अप्रैल को इन आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों ने पुलिस की टीम पर हमला किया था. इस हमले में एक एसपीओ शहीद हुए. थे तो एक अन्य एसपीओ गंभीर रूप से घायल हुए इन आतंकियों ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब एसपीओ विशाल सिंह और कुशेद इकबाल ड्यूटी पर थे. इसी दौरान इन आतंकियों ने दोनों जवानों पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद उनके हथियार को लेकर भाग गए थे.