Covid-19: जम्मू-कश्मीर में के मरीज की मौत, मृतकों की संख्या दो हुई
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

श्रीनगर: कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए गए 65 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार को यहां के एक अस्पताल में मौत हो गई और इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के चलते मृतकों की संख्या दो हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के तंगमार्ग इलाके का निवासी शनिवार को एसएमएचएस अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. यहां उसका इलाज चल रहा था.

उन्होंने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बुजुर्ग को चेस्ट डिसीज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन रविवार सुबह उसकी मौत हो गई. केंद्रशासित प्रदेश में वैश्विक महामारी के कारण मृतकों की संख्या दो हो गई है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Lockdown: मध्य प्रदेश में महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई, मजदूर के माथे पर लिखा था- मैंने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, मुझसे दूर रहना

इससे पहले बृहस्पतिवार को 65 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई थी.

शनिवार को करीब 13 लोगों के घातक वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में कुल मामले 33 हो गए. केंद्रशासित प्रदेश में एक दिन में सामने आए ये सबसे ज्यादा मामले हैं. जम्मू-कश्मीर में 29 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि दो मरीज स्वस्थ हो गए हैं.