नई दिल्ली: सुरक्षा बलों ने रविवार को पंजाब के फिरोजपुर से दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा बलों के इनके पास से पाकिस्तानी आईडी कार्ड बरामद हुए हैं. इसके साथ ही इन दोनों घुसपैठियों के पास से बड़ी मात्रा में पाकिस्तानी करेंसी, मोबाइल और दो सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. दोनों घुसपैठियों से सुरक्षा बलों पूछताछ कर रहे हैं ताकि उनके मंसूबों का पता लगाया जा सके. ये दोनों भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. घुसपैठ को देखते हुए सुरक्षा बलों की गश्त को और बढ़ा दिया गया है.
बताया जा रहा है कि फिरोजपुर स्थित दोना तेलू माल सीमा चौकी के जवान राविवार शाम सामान्य गश्त पर निकले थी. इस दौरान करीब 6 बजे के आस पास उन्हें सीमा पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आई. बाद में उनकी नजर सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर पड़ी. जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उन्हें घेरकर अरेस्ट कर लिया. यह भी पढ़ें- रिक्शाचालक के खाते में आया 3 अरब रुपया, देखते ही हुआ बेहोश- पत्नी हुई बीमार
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि सिराज अहमद (31) और मुमताज खान (38) को फिरोजपुर में सीमा चौकी के पास से शाम को गिरफ्तार किया गया. दोनों संदिग्धों की असली पहचान और उनके भारत आने के मकसद का पता लगाया जा रहा है. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में नही दिखाई जाएंगी भारतीय शो और फिल्में, SC ने लगाया दोबारा प्रतिबंध