कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या का जश्न मनाने वाले 2 नाबालिग गिरफ्तार
कर्नाटक पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष हिंदू की हत्या का जश्न मनाने के आरोप में मुस्लिम समुदाय के दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है.
शिवमोगा, 2 जुलाई : कर्नाटक पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष हिंदू की हत्या का जश्न मनाने के आरोप में मुस्लिम समुदाय के दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपियों ने हर्ष मर्डर केस के फोटो और अपनी तस्वीरों का कोलाज अपने व्हाट्स ऐप स्टेटस पर डाला था. उन्होंने साथ ही फिल्म का एक डायलॉग भी फोटो पर पोस्ट किया हुआ था.
इसमें हर्ष की हत्या को वाजिब ठहराया जा रहा था तथा आरोपी खुद को उसका हत्यारा बताने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने इस घटना की संवेदनाशीलता को ध्यान में रखते हुए उनकी धरपकड़ करने की कोशिश शुरू कर दी. यह भी पढ़ें : Noida: नोएडा में संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की मौत, प्रेमिका फरार
शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक बी एम लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि पुलिस ने चार लड़कों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया. दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अन्य की तलाश की जा रही है. हर्ष गायों की तस्करी का मुखर विरोधी था और उसने हिजाब के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी तथा वह अक्सर हिंदुत्ववादी पोस्ट करता था. उसकी हत्या गत फरवरी में की गई थी और उस वक्त कर्नाटक में हिजाब का मुद्दा गरमाया हुआ था.