Jammu & Kashmir: पीओके की दो नाबालिग लड़कियों ने जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय सीमा में किया प्रवेश

पुंछ (जम्मू और कश्मीर): रविवार सुबह के शुरुआती घंटों में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की दो लड़कियों ने अनजाने में जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया. नियंत्रण रेखा के साथ तैनात भारतीय सैनिकों ने क्रॉसिंग का पता लगाया, तहसील फारवर्ड कहुता के गांव अब्बासपुर के निवासी लड़कियों को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाने के लिए पूरा संयम बरता गया.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: PTI)

पुंछ (जम्मू और कश्मीर): रविवार सुबह के शुरुआती घंटों में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की दो लड़कियों ने अनजाने में जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया. नियंत्रण रेखा के साथ तैनात भारतीय सैनिकों ने क्रॉसिंग का पता लगाया, तहसील फारवर्ड कहुता (Forward Kahuta) के गांव अब्बासपुर (Abbasspur) के निवासी लड़कियों को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाने के लिए पूरा संयम बरता गया.

दोनों लड़कियों की पहचान लाईबा ज़बैर और सना ज़बैर के रूप में की गई है. "पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की दो लड़कियों, लाईबा ज़बैर की उम्र 17 साल और सना ज़बैर की उम्र 13 साल हा जो गांव अब्बासपुर की निवासी हैं, जिन्होंने तहसील फारवर्ड कहुटा से अनजाने में 06 दिसंबर, 2020 की सुबह पूंछ सेक्टर में भारतीय सीमा में प्रवेश कर लिया था," पीआरओ (रक्षा) जम्मू. यह भी पढ़ें: Indian Army Found Tunnel in Samba: सांबा में भारतीय सैनिकों को मिली सुरंग, इसके जरिए पाकिस्तान से आतंकी करते थे भारत में घुसपैठ

देखें ट्वीट:

इन लड़कियों को प्रत्यावर्तन नियमों के तहत वापस पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बता दें कि आए दिन पाकिस्तानी सेना द्वारा सीजफायर का उल्लंघन और पुंछ सेक्टर में गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम देता रहता है.

Share Now

\