नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri) जिले से सटी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा अकारण की गई गोलीबारी (Ceasefire Violation) में दो भारतीय जवान घायल हो गए है. घायल जवानों को तत्काल मेडिकल सहायता दी गई. दोनों जवानों को मामूली चोटें आईं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से केरी सेक्टर (Keri sector) में बनी अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. जिसकी चपेट में आने से दो जवानों को हल्की चोटें आईं. हालांकि भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तानी सेना को मुहतोड़ जवाब दिया गया. नागरिकता बिल फिर बौखलाए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान, परमाणु हमला और खून-खराबे की राग को फिर से आलापा
उल्लेखनीय है कि कश्मीर से आर्टिकल-370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इसी क्रम में वह सीमा पर बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इसी साल अगस्त में आर्टिकल-370 हटने के बाद से अब तक घुसपैठ के 84 प्रयास हुए हैं, इस दौरान 59 आतंकियों के सीमा में घुसने की खबर है.
Army sources: Two Indian Army soldiers suffered minor injuries in ceasefire violation by Pakistan Army in the Rajouri sector along the Line of Control (LoC), last night. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) December 13, 2019
गुरुवार सुबह भी राज्य के पुंछ, बारामूला और कठुआ जिले में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की. कल सुबह करीब साढ़े 11 बजे पाकिस्तानी सेना पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास शाहपुर, किरणी और कस्बा सेक्टर में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से हमले किए और गोले दागे. इस घटना में दस मकान भी मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गए.