Coronavirus Strain: दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी लापरवाही, ब्रिटेन से आये 2 कोरोना संक्रमित लुधियाना और आंध्र प्रदेश रवाना

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चलने के बाद दुनियाभर में चिंता बढ़ गई है. जबकि ब्रिटेन सरकार ने वायरस का फैलाव अनियंत्रित होने की घोषणा करते हुए कई क्षेत्रों में सख्त प्रतिबंध लगाये है. कोरोना वायरस का नया प्रकार और अधिक संक्रामक और घातक बताया जा रहा है.इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर बड़ी लापरवाही सामने आई है.

एयरपोर्ट (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चलने के बाद दुनियाभर में चिंता बढ़ गई है. जबकि ब्रिटेन सरकार ने वायरस का फैलाव अनियंत्रित होने की घोषणा करते हुए कई क्षेत्रों में सख्त प्रतिबंध लगाये है. कोरोना वायरस का नया प्रकार और अधिक संक्रामक और घातक बताया जा रहा है.इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोरोना वायरस रूप बदलकर पहले से जादा हुआ खतरनाक, ऐसे रख सकते है खुद से दूर

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को यूके (UK) से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले पांच यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और वह एयरपोर्ट से गायब थे. हालांकि मंगलवार रात तक उनमें से तीन का पता लगा लिया गया और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के लोक नायक अस्पताल (Lok Nayak Hospital) में भर्ती कराया गया, जबकि एक पुरुष यात्री बिना बताये लुधियाना (Ludhiana) पहुंच गया, जबकि दूसरी संक्रमित महिला ट्रेन से आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) रवाना हो गई. सभी को बुधवार को वापस दिल्ली लाया गया है.

बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की लंदन-दिल्ली उड़ान से आये 500 यात्रियों में से पांच यात्री कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. रिपोर्ट के अनुसार, अमृतसर (Amritsar) के पंडोरी गाँव के 46 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति दिल्ली एयरपोर्ट से बिना अधिकारीयों को बताये लुधियाना पहुंच गया, जहां उसने एक निजी अस्पताल में अपनी जांच करवाई. एक अधिकारी ने कहा कि मरीज को बुधवार सुबह दिल्ली वापस भेज दिया गया.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि आंध्र प्रदेश गए मरीज का बुधवार दोपहर को पता लगा लिया गया, जिसके बाद उन्होंने उसे वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी बताया कि विभाग इस खामी का पता लगाने की कोशिश कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को जारी किए गए नए एसओपी के अनुसार यूके से आने वाले कोरोना वायरस संक्रमित यात्रियों को एक अलग आइसोलेशन यूनिट में स्थानांतरित किया जाना चाहिए और उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण (Genome Sequencing) के लिए भेजे जाने चाहिए. जिससे यह पता चल सके की कहीं वे नए कोरोना वायरस के प्रकार से तो संक्रमित नहीं है.

Share Now

\