चंडीगढ़, 25 दिसंबर : केंद्र सरकार (central government) ने पंजाब के दो जिलों को 28 और 29 दिसंबर को होने वाले कोविड-19 टीकाकरण (Kovid-19 Vaccination) पूर्वाभ्यास के लिए चुना है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू (Balbir Singh Sidhu) ने यहां बृहस्पतिवार को दी. एक आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर जिले को टीकाकरण पूर्वाभ्यास के लिए चुना गया है.’’
सिद्धू ने कहा कि इस पूर्वाभ्यास का उद्देश्य स्वास्थ्य व्यवस्था में टीकाकरण के लिए तय प्रक्रिया का परीक्षण करना है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह उन खामियों को बताएगा जिन्हें कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने से पहले दूर किया जा सकता है. पूर्वाभ्यास एक या दो जिले में जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया जाएगा.’’ यह भी पढ़ें : देश की खबरें | पंजाब का खेतिहर मजदूर 370 किलोमीटर साइकिल चलाकर किसानों को समर्थन देने सिंघू बॉर्डर पहुंचा
सिद्धू ने बताया कि पूर्वाभ्यास चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात और पंजाब- में प्रस्तावित है.