COVID-19 Vaccine: पंजाब सहित इन चार राज्यों में कोविड-19 टीकाकरण सिस्टम की टेस्टिंग के लिए आज से होगा रिहर्सल
वैक्सीन (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) की व्यवस्थाओं के आकलन के लिए पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात में 28-29 दिसंबर को ट्रायल की तैयारी की है. इन राज्यों के दो-दो जिलों में टीकाकरण की तैयारियों का ट्रायल होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन सभी राज्यों के दो जिलों में ये ड्राई रन होगा. इसमें अलग-अलग जगह ड्राई रन होगा, जिसमें जिला अस्पताल, शहरी अस्पताल, निजी स्वास्थ्य केंद्र और ग्रामीण स्थान शामिल हैं. इस दौरान टीकाकरण से पहले एक प्रकार का मॉकड्रिल होगा. इस दौरान किसी को टीका नहीं लगेगा, लेकिन प्रक्रिया का पालन पूरा होगा.

पंजाब के लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर को कोविड वैक्सीनेशन के ड्राइ रन के लिए चुना गया है. लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वी. शर्मा ने बताया कि यहां टीकाकरण के लिए 805 सर्विस लोकेशन तय किए गए हैं. इस पूर्वाभ्यास का उद्देश्य स्वास्थ्य व्यवस्था में टीकाकरण के लिए तय प्रक्रिया का परीक्षण करना है.यह उन खामियों को बताएगा जिन्हें कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने से पहले दूर किया जा सकता है. Coronavirus Strain: ब्रिटेन से आंध्र लौटे यात्रियों के संपर्क में आए 4 लोग कोरोना पॉजिटिव, अलर्ट हुआ प्रशासन.

मंत्रालय ने बताया कि इसके तहत कोविड-19 टीके के स्टोरेज, उसके ढुलाई इंतजाम, टीका स्थल पर भीड़ का प्रबंधन, एक दूसरे के बीच दूरी बनाने की व्यवस्था आदि को भी परखा जाएगा. मंत्रालय ने कहा, "इस अभ्यास से कोविड-19 टीके को जुटाने और टीकाकरण की जांच प्रक्रिया, क्षेत्र में कोविन के उपयोग, नियोजन, क्रियान्वयन, रिेपोर्टिंग के बीच तालमेल, चुनौतियों की पहचान, वास्तविक क्रियान्वयन के बारे मे मार्गदर्शन, यदि किसी सुधार की जरुरत हो तो उसे चिह्नित करना, आदि का पता चलेगा."