Rajasthan Shocker: बिजली का करंट लगने से दो सगे भाईयों की मौत, मोबाइल चार्ज करते समय हुआ हादसा
घरेलू लाइन में 11केवी का करंट दौड़ गया, जिससे घर के उपकरण पूरी तरह जल गए. इस दौरान कपिल कश्यप अपना मोबाइल फोन चार्ज कर रहा था. अचानक तेज करंट आने से वह उसकी चपेट में आ गया.
राजस्थान के बारां जिले में बिजली का करंट लगने की वजह से दो सगे भाईयों की मौत हो गई.मोबाइल चार्ज करते समय ये हादसा हुआ. इस दौरान एक महिला भी जख्मी हुई है और उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. मंगलवार सुबह शाहबाद उपविभाग के कसबा पुलिस स्टेशन की हद में ये घटना सामने आई है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के शाहाबाद उपविभाग के कसबा थाना क्षेत्र में एक घरेलू लाइन में 11केवी का इलेक्ट्रिक करंट प्रवाहित हो गया, जिससे घरेलू उपकरण पूरी तरह से जल गए इस समय कपिल कश्यप अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगा रहा था की अचानक तेज करंट आने से वह उसकी चपेट में आ गया. ये भी पढ़े :Mumbai Shocker: वसई में एक युवक ने दिनदहाड़े अपनी पूर्व प्रेमिका की बीच सड़क पर की बेरहमी से हत्या, वीडियो सामने आने के बाद लोगों के उड़े होश
इस दौरान कपिल के भाई धर्मेंद्र और भाभी चांदनी को भी बिजली का करंट लगा. जिसके बाद तुरंत सभी को कसबा के हॉस्पिटल में लाया गया. यहां से दोनों भाईयों को शाहबाद के हॉस्पिटल में भेजा गया . लेकिन डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित किया. इस हादसे में जख्मी महिला को बरान में रेफ़र किया गया है. इस हादसे के कारण परिवार में मातम पसर गया है.
जानकारी के मुताबिक़ इस महिला के पति की अभी हाल ही में कोटा के नाके के पास सडक हादसे में मौत हुई थी. जिसके बाद अब फिर दो भाईयों की मौत हुई है.
ख़ास बात ये है कि कसबा थाना क्षेत्र बारां जिले का आदिवासी इलाका है, यहां बिजली की लाइनें अच्छी स्थिति में नहीं हैं, इसलिए इलाके में तेज करंट प्रवाहित होने से कई लोगों की जान चली जाती है. हालांकि विभाग की ओर से मानसून से पहले बिजली मेंटेनेंस के नाम पर काम तो कराए जाते हैं, लेकिन मेंटेनेंस मरम्मत नहीं कराई जाती.ऐसे में कई बार ऐसे हादसे होते रहते हैं. तभी तो रविवार को इसी आदिवासी इलाके केलवाड़ा थाना क्षेत्र में खुशियारा नारायण खेड़ा रोड के पास 11केवी का फॉल्ट ठीक करते समय करंट लगने से हरिचरण मेहता की मौत हो गई.